Bihar Labour Card Apply Online 2024 Check Registration, Login & Status

Bihar Labour Card Status and Application Process | यदि आप बिहार के निवासी है और Bihar Labour Card के लिए आवेदन कर चुके हो तो आज हम आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। आज हम बात करने वाले है Bihar Labour Card और इसका Status कैसे देखे के बारे में।

bihar-labour-card-apply-online-2024


दोस्तों आपको बता दे कि, Bihar Labour Card एक बहुत ही उपयोगी कार्ड है। इस कार्ड की सहायता से आप श्रम संसाधन विभाग के तहत भविष्य के सभी योजनाओ का लाभ उठा सकते है। 

यह पंजीकरण बिहार के सभी प्रवासी मजदूर अर्थात वैसे मजदूर जो बिहार के निवासी है तथा बिहार वापस आये है बाहर से काम करके।

यह कार्ड इस बात का प्रमाण होता है कि आप अपने कार्य में निपुण है। इसका फायदा यह है कि जब भी सरकार के पास आपके कार्य निपुणता के अंतर्गत कोई कार्य आएगा तो आपको वह कार्य दे दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि, राज्य सरकार अब मजदूरों को उनकी कार्य निपुणता अर्थात Skills के हिसाब से ही काम देगी।

Bihar Labour Registration कैसे करें?

साथियों यदि आपने अभी तक बिहार लेबर कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो आज ही हमारे द्वारा दिये गये इन निर्देशों की सहायता से घर बैठे Bihar Labour Registration करें। ये स्टेप्स फॉलो करें-
  • सबसे पहले तो आपको बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा। वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा
  • होम पेज के खुलते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर 3 विकल्प दिखाई देंगे- श्रमिक पंजीकरण, श्रमिक लॉगिन एवं अधिकारी लॉगिन
  • आपको श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करना है
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा
  • इस पंजीकरण पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। आप उन सभी जानकारियों को सही-सही भर दें
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको Otp भेजे पर क्लिक करना है और अपने मोबाइल नंबर को सही otp भरके वेरीफाई कर लेना है
  • मोबाइल वेरिफिकेशन के बाद आपको मैंने अपना आधार संख्या समर्पित किया है पर क्लिक करना है तथा Submit बटन पर क्लिक कर देना है

यहा तक आपका Bihar Labour Registration लगभग-लगभग पूरा हो गया है। अब आपको लॉगिन करके अपनी कुछ जानकारी भरनी है तथा अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करना है।

Bihar Labour Login तथा आवेदन प्रक्रिया

अपने आवेदन को पूरा करने के लिए अब बस आपको लोगिन करना है तथा कुछ शेष जानकारी भरनी है। लॉगिन करने लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

  • Bihar Labour Registration पूरा हो जाने के बाद आपके सामने एक साइन इन करें का स्क्रीन आयेगा
  • यहां पर आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डाल के लॉगिन करें के बटन पर क्लिक करना है
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजी जाएगी। अपना otp डालने के बाद आपको ओटीपी की जांच करें बटन पर क्लिक करना है
  • Otp वेरिफिकेशन होते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहाँ पर आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी पूछी जाएगी जिसको आपको सही-सही भरना है
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है
  • Next के बटन पर क्लिक करते ही एक नया स्क्रीन आपके सामने होगा। यहाँ आपसे आपका संपर्क विवरण माँगा जाएगा जिसे आपको सही-सही भरना है
  • संपर्क विवरण भरने के बाद आपको next के बटन पर क्लिक करना है
  • Next करते ही आपके सामने एक और नया स्क्रीन आएगा जहाँ आपसे योग्यता विवरण माँगा जाएगा
  • अपनी योग्यता का विवरण आपको सही-सही देना है और next बटन पर क्लिक कर देना है
  • नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया स्क्रीन आएगा जहाँ आपको कुछ और अतिरिक्त जानकारी को भरना है तथा Save के बटन पर क्लिक करना है
  • Save करने के बाद आपके सामने एक popup खुल कर आएगा जो आपसे पूछेगा की क्या आप सच में अपना रजिस्ट्रेशन विवरण सबमिट करना चाहते है? आपको OK पर क्लिक करना है
  • Ok पर क्लिक करते ही आपके सामने एक आखिरी popup खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको सफलता पूर्वक जानकारी जोड़ी गई बताया जाएगा

Bihar Labour Card Status Check कैसे करें?

क्या आपने Bihar Labour card के लिए आवेदन कर दिया है और अपने आवेदन के स्टेटस की जांच करना चाहते है? अगर हाँ तो इन 5 आसान चरणों में आप यह कार्य आसानी से कर सकते है-
  • सबसे पहले तो आपको Bihar Building & Other Construction Workers की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा। वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा 
  • होम पेज के खुलते ही आपको आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर View Registration Status का एक विकल्प दिखाई देगा
  • इस विकल्प पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर में दूसरा पेज खुल जाएगा
  • इस पेज पर आपसे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड संख्या मांगी जाएगी
  • इन जानकारियों को भरने के बाद Show के बटन पर क्लिक करें
  • इस बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Bihar Labour Card Status लिखा आ जायेगा
  • आपके स्टेटस के साथ ही आपको एक और विकल्प दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा View Details
  • इसपर क्लिक करके आप अपनी सभी जानकारी को देख सकते है

Important link

Labour Card Online Apply Link
View Registration Status Link Here
Check Payment Status Link Here
Old Workers Registration Link Here
For Already Online Registered workers Link Here
Bihar Labour Card List Link Here
Official Website Link Here
APPLY Exam Website Link Here

तो साथियों, ये था Bihar Labour Card की Application process एवं Bihar Labour Card Status कैसे देखें कि पूरी जानकारी। अगर आप ऐसे ही अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल करके उसका फायदा उठाना चाहते हो तो नीचे कोने में दिख रहे घंटी के निशान को दबा कर Subscribe करदे।

धन्यवाद

Leave a Comment