Play With Advanced Maths By Abhinay Sharma PDF – Abhinay Sharma Maths

Shahrul Ahmad
13 Min Read

Hello Students, Welcome to Play With Advanced Maths By Abhinay Sharma PDF, आज की इस Post में हम Maths के एक विद्वान अध्यापक Sir Abhinay Sharma के Maths Notes PDF की File Share करेंगे.  उससे पहले हम आपको बताना चाहेंगे. यहाँ हम आपको रोजाना पूरे भारत की सरकारी नौकरियों की जानकारी और उनसे जुड़ा Study Material शेयर करते हैं. जो की उन सभी छात्रो के लिए उपयोगी है. जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. या उनकी तैयारी कर रहे हैं. गणित के इस नोट्स का नाम Abhinay Maths Book PDF है. इसमें Maths की सभी तरह की Books के PDF Files आपको Download Button पर Click करने  मिल जाएगी.

play-with-advanced-maths-by-abhinay-sharma-pdf
Play With Advanced Maths By Abhinay Sharma

Download Abhinay Sharma Maths Book PDF

Abhinay Sharma Maths Book PDF के इस Post में  PDF Notes आपको Provide कराये जायेंगे. जिनके बारे में नीचे बताया गया है.

Profit And Loss: इसमें अभिनय सर के द्वारा Profit And Loss Questions के PDF Notes  का Collection किया गया है. जो की सभी Students के लिए बहुत Helpful साबित हुआ है. लाभ और हानि से जुड़े प्रश्न प्रत्येक Competitive Exams में पूछे जाते हैं. अगर आप ने इस Chapter की पूरी तैयारी कर ली है. तो लगभग आपने 10% पढ़ लिया है.

Geometry: इसको क्षेत्रमिति कहा जाता है. Geometry में आपके साथ Abhinay Sir के Geometry PDF Notes का Collection Share किया है. जिसमे Geometry के सभी महत्वपूर्ण प्रशन को हल सहित लिखा गया है. जो सभी छात्रों के लिए महत्वापूर्ण साबित हो सकता है

Number System: Abhinay Sharma Sir Number System PDF के नोट्स सभी Students की सबसे ज्यादा पसंद है. तो उसको भी आप पढ़ कर तैयारी कर सकते हैं. जिसमे अभिनय सर ने संख्या पद्धति के सभी प्रश्नों को आसांन माध्यम हल करके लिखा है

Simple Interest: अभिनय शर्मा मैथ्स बुक के PDF में आपको Simple Interest के PDF Notes भी Download करने को मिल जायेंगे. जैसा की आप जानते ही हैं साधारण ब्याज से जुड़े प्रश्न सभी प्रतोयोगी परीक्षाओं में ज़रूर पूछे जाते हैं. उसी को ध्यान में रख कर इस Book में ऐसे प्रश्न लिखे हैं. जिनकी परीक्षा में आने की उम्मीद हो सकती है

Note: Abhinay Sir के Maths के Play With Advanced Maths PDF Notes को आप नीचे दिए गए Download Button से डाउनलोड करके अपने Phone या Computer में Save कर सकते हैं.

About Books: 

These books Have been written for those students preparing for government jobs. The entire syllabus of advanced maths is divided into six chapters. A few salient features of the book are:

  • The language used is simple, practical, comprehensible, and easily understandable
  • A “Type approach” has been followed while writing the book because it gives satisfaction after completing a topic
  • Solved examples after each concept are self-explanatory and given in a large number
  • After the theory of each chapter, there are a large number of questions in an exercise with detailed and short cut solutions
  • Questions given in the exercise are carefully selected by the author according to previous papers

Abhinay Sharma Sir Profit And Loss PDF Download

Abhinay Sharma Sir Profit And Loss PDF Download
Abhinay Sharma Sir Profit And Loss PDF Download

आपको आपके Maths में कमजोर Section का आभास हो ही गया होगा , अगर आपके कमजोर section में Profit and Loss आता है तो आपके लिए Abhinay Sir के Profit And Loss की यह Pdf Question List काफी फायदेमंद साबित होगी ! अभिनय शर्मा जी के Profit And Loss के Notes को PDF में Download करने के लिए कृपया नीचे दिए गए Download Button को दबाये. जो छात्र इस वक्त विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए हमारा आज का “Mathematics Profit and Loss Practice Sheet By Abhinay Sharma” का यह PDF Notes आप सभी की आगामी परीक्षाओं में बहुत ही Helpful साबित होगा| आप अभी छात्र Mathematics के इस Practice sheet को नीचे बटन के माध्यम से आसानी के साथ download कर सकते हैं|

 
  • Book Name: Mathematics Profit and Loss Practice Sheet
  • Size: 2 MB
  • Pages: 18
  • Quality: Good
  • Format: PDF
  • Sharing Credits: Abhinay Maths Clases
  • Language: Hindi
  • Author: Abinay Sharma

Abhinay Sharma Maths: Geometry PDF Download

Abhinay Sharma Maths Geometry PDF Download
Abhinay Sharma Maths Geometry PDF Download

आप सभी को हम Geometry Handwritten Notes for SSC CGL का download करने का link नीचे दे रहे हैं आप सभी link के माध्यम से download कर सकते हैं | आप की जानकारी के लिए हम बता दें की हमारा मकसद केवल आप सभी के competitive exams को बेहतर बनाना है हम चाहते हैं की आप अपनी अपनी सफलता को जरुर हासिल करें, हम एसे ही प्रतिदिन आप सभी के के साथ कुछ न कुछ हमेसा share करते रहेंगे |

  • Book Name: Geometry Handwritten Notes for SSC CGL
  • Language: Hindi
  • Format: PDF
  • Size: 3.55 Mb

Geometry के Notes को PDF में Download करने के लिए कृपया नीचे दिए गए Download Button को दबाये.

Abhinay Sir Number System PDF Download

Abhinay Sharma Maths Number System PDF Download
Abhinay Sharma Maths Number System PDF Download

 

इन नोट्स मे जो भी उपलब्ध है उसकी लिस्ट हम यहाँ add कर रहे हैं जिसको आपको समझने मे आसानी होगी।

  • Canara Bank PO Exam. 2003
  • Syndicate Bank PO Exam. 2004, 2010
  • Union Bank Of India. 2005, 2009
  • Corporation Bank PO Exam. 2006
  • Bank Of Maharashtra Po. 2006, 2010
  • Andhra Bank PO Exam. 2008, 2009
  • Indian Overseas Bank PO Exam. 2008
  • Bank Of Baroda Specialist Officer Exam. 2008
  • Oriental Bank Of  Commerce PO Exam. 2008
  • Canara Bank PO Exam. 2009
  • PNB Agriculture Officer Exam. 2009
  • UCO Bank Po Exam. 2009
  • Allahabad Bank PO Exam. 2010

Abhinay Sir के Number System PDF Notes को  Download करने के लिए कृपया नीचे दिए गए Download Button को दबाये.

Abhinay Sir Simple Interest PDF Download

 

Abhinay Sir Simple Interest PDF Download
Abhinay Sir Simple Interest PDF Download

 

साधारण ब्याज: क्या आपने कभी अपने भाई-बहनों से पैसा उधार लिया है जब आपका जेब पैसा ख़त्म हो गया हो? जब आप पैसे उधार लेते हैं तो क्या होता है? जब भी आप अपने माता-पिता से अगले महीने के पॉकेट पैसे प्राप्त करते हैं तो आप पैसे वापस कर देते हैं। इस प्रकार उधार और उधार घर पर काम करता है। लेकिन असली दुनिया में, पैसा उधार लेने के लिए स्वतंत्र नहीं है। आपको अक्सर ऋण के रूप में बैंकों से पैसा उधार लेना पड़ता है। भुगतान के दौरान, ऋण राशि के अलावा आप कुछ और धन का भुगतान करते हैं जो ऋण राशि के साथ-साथ आपके द्वारा उधार लेने के समय पर निर्भर करता है। इसे सरल रुचि कहा जाता है। सरल ब्याज बैंकिंग में व्यापक उपयोग पाता है।

Abhinay Sir के Simple Interest नोट्स को PDF में Download करने के लिए नीचे दिए गए Download Button पर Click करें

Download Time And Work In PDF

Download Time And Work In PDF
Download Time And Work In PDF

1- 40 व्यक्ति 60 वृक्षों को 8 घंटे मे6 काट सकते है यदि 8 व्यक्ति कार्य छोड दें तो 12 घंटे में कितने वृक्ष काट लिए जायेंगें

2- a तथा b किसी काम को 12 घंटे में, a तथा c उसे 15 घंटे में तथा b और c उसे 20 घंटे में पूरा करते है तो तीनों मिलकर उस कार्य को कितने घंटो में पूरा करेंगें

3- मोहनकिसी काम को 10 दिनों में तथा सोहन उसे 15 दिनों में अलग –अलग कर सकते है 3 दिनों तक सोहनअकेले कार्य करता है तथा उसके बाद वह कार्य छोड देता है तो मोहन शेष कार्य को कितने दिन में पूरा करेगा

इस तरह के प्र्श्न समय और कार्य से जुड़े आपको अभिनय सर की इस पीडीएफ़ में पढ़ने को मिलेंगे।Download करने के लिए कृपया नीचे दिए गए Download Button को दबाये.

Abhinay Sharma Maths Percentage PDF

हम हिंदी पीडीएफ में प्रतिशत नोट्स साझा कर रहे हैं जो आज आपके साथ हस्तलिखित हैं जो एसएससी सीजीएल / सीएचएसएल / आईबीपीएस आदि जैसे विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में आपकी मदद करेंगे। इस पीडीएफ प्रतिशत अध्याय में एक सरल तरीके से समझाया गया है ताकि हर कोई समझ सके और ले सके इन नोट्स से लाभ। आप पीडीएफ में दिए गए प्रश्नों का अभ्यास करके प्रतिशत की छोटी चाल के साथ अपनी तैयारी बढ़ा सकते हैं। तो हिंदी पीडीएफ में पूरे प्रतिशत नोट्स के माध्यम से जाएं और आने वाली परीक्षाओं में अच्छी तरह से स्कोर करें। नीचे दिए गए लिंक डाउनलोड करें।

Abhinay Sir के Percentage नोट्स को PDF में Download करने के लिए नीचे दिए गए Download Button पर Click करें

Co-Ordinate Geometry

यहाँ हमने इन notes के बारे मे जानकरी दी है और आप सभी को बता दें इन notes में बताये गए Chapter की तैयारी आप सभी बहुत ही अच्छी तरह से कर सकते हो ये notes इसी सोच के साथ बहुत ही आसान भाषा में तैयार किये गए हैं ताकि students को किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम का सामना न करन पड़े.

  • Subject: (Math) CO-ORDINATE GEOMETRY
  • Language: English
  • Format: Scan PDF
  • Page: – Page
  • Written By: Abhinay Sir:

Abhinay Sir Average Notes PDF

यहाँ से आप Abhinay Sharma Math Notes book के सबसे बेस्ट PDF डाउनलोड कर सकते है जि समे आज हम Average Questions की Book pdf फाइल आपके साथ शेयर कर रहे है तो यहाँ से चेक करे. हमने पहले भी अभिनय शर्मा सर के बहुत से valuable study नोट्स शेयर किये है जिन्हें आप चेक कर सकते है. इस Pdf में हम आपको SSC CGL के Pre और Mains के Average Questions दे रहे हैं , जिनको solve करने के बाद आपको इस Chapter पर पूर्ण नियन्त्रण हो जायेगा |

Questions Examples:

1. The average of the first ten prime numbers is:
(a) 10.1 (b) 10
(c) 12.9 (d) 13

2. Average of 6 consecutive odd numbers is 40. Find
the largest number.

3. The average of all odd numbers less than 100 is:
(a) 49.5 (b) 50
(c) 50.5 (d) 51

Click Here To Download

Abhinay Sharma Book is the best book for students, those preparing SSC CGL, SSC CPO, SSC CHSL Exam.

तो Students उम्मीद करते हैं. हजारो छात्रो की तरह आपके लिए भी Abhinay Sharma Maths Book PDF आपके लिए भी उपयोगी साबित होगी.

Join Us On Facebook

Note: हमारे Facebook Group से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए Facebook Button पर Click करें

Important
 इन नोट्स को परीक्षा से पहले उन सभी विद्यार्थी तक पंहुचाये. जिनको आप जीवन में सफल देखना चाहते हैं. यदि सबको सफल देखना चाहते हैं तो सभी के साथ शेयर करें. नीचे दिए गए Facebook और WhatsApp Button से Share कर सकते हैं.
Share This Article
Follow:
Shahrul Ahmad is a writer and educator with over 10 years of experience. He is passionate about using writing to inform and inspire others. His work has been published in a variety of magazines and newspapers, and he has also authored several books on educational and employment topics. To Read More
Leave a comment

Leave a Reply