कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में pdf: Hello Students, आप सभी का www.applyexam.co.in पर स्वागत है. अगर आप हमारे Daily Visitor हैं. तो आपको पता ही होगा. इस Website पर All Over India की Government Jobs की जानकारी दी जाती है. साथ ही उनसे जुड़े Competition के Exams की तैयारी के लिए रोजाना Study Material Provide कराया जाता है. उसी तरह आज हम आपके लिए कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में pdf में लेकर आये हैं. जो की सभी विधार्थियों के लिए महत्वपूर्ण हैं और नीचे दिए गए Download Button से Free में Download कर सकते हैं.
कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में pdf |
कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में pdf की इस पोस्ट में आपको Basic Computer Notes PDF में मिलेंगे. जिनको Computer Book In Hindi भी कहा जाता है. सभी नोट्स को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए Download Button पर Click कर सकते हैं.
कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में pdf
- Computer एक Electronic Machine है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।
- आधुनिक Computer का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।
- Calculator का आविष्कार पास्कल ने किया था ।
- भारत मे निर्मित पहला Computer सिद्धार्थ था ।
- सबसे बडा Computer Network Internet है ।
- भारत का प्रथम Computer बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।
- Internet का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।
- Computer मे प्रयुक्त होने वाला IC Chip सिलिकान का बना होता है ।
- भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।
- Computer का मस्तिष्क C.P.U को कहते हैं ।
- Computer अपने परिणाम को भविष्य हेतु Memory मे सुरक्षित रखता है ।
- IC का पूर्ण रूप Integrated Surcit होता है ।
- IBM का पूर्ण रूप Internationl Business Machine है ।
- WWW का पूर्ण रूप World Wide Web है ।
- LAN का पूर्ण रूप Local Area Network है ।
- WAN का पूर्ण रूप Wide Area Network है ।
- RAM का पूर्ण रूप Random Access Memory है ।
- ROM का पूर्ण रूप Read Only Memory है ।
- CD का पूर्ण रूप Compact Disc होता है ।
- VDU का पूर्ण रूप Visual Display Unit है ।
- HTML का पूर्ण रूप Hyper Text Markup Language है ।
- HTTP का पूर्ण रूप Hyper Text Transfer Protocol है ।
- ALU का पूर्ण रूप Arithmetic Logical Unit है ।
- CPU का पूर्ण रूप Central Processing Unit है ।
- CU का पूर्ण रूप Control Unit होता है ।
- COBOL का पूर्ण रूप Common Business Oriented Language है ।
- DOS का पूर्ण रूप Disc Operating System है ।
- E MAIL का पूर्ण रूप Electronical Mail होता है ।
- FAX का पूर्ण रूप For Away Xerox होता है ।
- Computer को बंद करने की प्रक्रिया को Shut Down तथा चालू करने की प्रक्रिया को Boot UP कहते है ।
- Monitor का अन्य नाम VDU है ।
- Standard Keyboard मे 101 बटन तथा 12 Function Keys होती हैं ।
- चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।
- Binary Numbers प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।
- Flofy Disc की Size 3.25” तथा 5.25” होती है ।
- Computer Network से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘Log in’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘Log Out’ कहते हैं ।
- Operating System मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।
- Computer मे Programs की सूची को Menu कहते हैं ।
- Modem Telephone Line पर काम करता है ।
- Computer के डम्प होने का कारण Virus होता है ।
- Computer Virus एक Descriptive Program होता है ।
- Computer का भौतिक बनावट Hardware कहलाता है ।
- Hard Disc की गति RPM. मे मापी जाती है ।
- IBM (International Business Machine) एक Computer Company है
- Computer का मुख्य पृष्ट Desktop कहलाता है ।
- Computer के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।
- DOS और WINDOWS एक प्रकार के Operating System हैं
- Mouse, Keyboard, Joystick, Scanner & Pen light Input Device के उदाहरण हैं
- Printer, Speaker & Monitor Output Device हैं ।*
- Internet पर भेजा जाने वाला संदेश E-Mail कहलाता है ।*
- उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण Source Programe द्वारा होता है ।*
- English के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।*
- प्रोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।*
- उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।*
- उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।*
- फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।*
- मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।*
- हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।*
- Computer तीन प्रकार के होते हैं- Digital, Analogy & Hybrid*
- असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है ।*
Computer Gk Questions Answer In Hindi
- 8 बिट = 1 बाइट
- 1024 बाइट = 1 KB
- 1024 KB = 1 MB
- 1024 MB = 1 GB
Computer Notes In Hindi
Book Description: यहाँ हम आपको इस PDF Book के बारे में बताना चाहेंगे. इन Notes में आपको Basic Of Computer In Hindi की पूरी जानकारी PDF में मिलेगी. इन Hindi Computer Notes को आप आसानी से याद कर पाएंगे. जो की आपकी परीक्षा में बहुत उपयोगी साबित होंगे. कंप्यूटर की सभी पीड़ियो की पूरी जानकारी के लिए आप इस PDF Book को अपने Mobile या Laptop में Download कर सकते हैं. यह PDF Examattack ने Provide कराये हैं.
Under Ebook:
- Computer networking notes in Hindi pdf
- Computer hardware and networking notes pdf in the Hindi language
- History of computer in Hindi pdf download
Download Computer Notes In Hindi PDF
Note: Computer Notes की PDF Book को Download करने के लिए नीचे दिए गए Download Button से अपने फ़ोन या लैपटॉप में पा सकते हैं.
कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में pdf