eDistrict HP Application, Services, Status, Register & Login

Shahrul Ahmad
11 Min Read

eDistrict HP: अगर आप भी देव भूमि, हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी है तो आपको पता ही होगा कि आये दिन कैसे हमें काफी सारे सरकारी दस्तावेज व प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती रहती है। ऐसी स्थिति में जब हमारे पास कई महत्वपूर्ण दस्तावेज नही होते है तो हम काफी परेशानी में पड़ जाते है। हमारे मन कई सारे सवाल आते है जैसे- ये दस्तावेज कहाँ, कैसे और कितने दिनों में बनेगा? 

पोर्टल का नाम eDistrict HP
उपलब्ध सेवा प्रमाण पत्रों का आवेदन, अवलोकन तथा स्थिति की जांच आदि
आधिकारिक वेबसाइट http://edistrict.hp.gov.in/


हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यह eDistrict HP पोर्टल हमारे इसी समस्या का निदान काफी ही सरलता से करता है। साथियों, आज के हमारे इस पोस्ट में हैम eDistrict HP से जुड़ी सभी जानकरी जैसे- आवेदन कैसे करें, स्थिति कैसे जाँच करें, अवलोकन कैसे करें, रजिस्टर कैसे कर आदि। 

edistrict-hp-registration-login

eDistrict HP क्या है?

जैसा कि हमने शुरुआत में ही बताया, हमारे कई सारे महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों के उपलब्ध नहीं रहने के स्थिति में हमें काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में हमें पता ही नही होता है की हम अपने महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र जैसे- Income Certificate, Caste Certificate, Residence Certificate आदि कैसे और कहाँ बनाये।

eDistrict HP पोर्टल हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों को अपने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, अवलोकन तथा स्थिति की जांच आदि की सुविधा उपलब्ध कराती है।

eDistrict HP पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाये

इ-डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश के पोर्टल पर कई सारे सेवाएं उपलब्ध है। देव भूमि हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी घर बैठे ही कई महत्वपूर्ण सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं निम्नलिखित है-

  • आय, निवास, जाति, जन्म, मृत्यु आदि के लिए प्रमाण पत्र का निर्माण तथा वितरण
  • हथियारों के लिए License आदि
  • Public Distribution System- राशनकार्ड जारी करना आदि
  • वृद्धा पेंशन, पारिवारिक पेंशन, विधवा पेंशन आदि का वितरण
  • शिकायत- अनुचित मूल्य, अनुपस्थित शिक्षक, चिकित्सक की अनुपलब्धता आदि से संबंधित
  • आरटीआई- सूचना का अधिकार अधिनियम से संबंधित ऑनलाइन फाइलिंग और रसीद
  • अन्य ई सरकारी परियोजनाओं से जुड़ना- पंजीकरण, भूमि रिकॉर्ड और ड्राइविंग लाइसेंस, आदि
  • सूचना प्रसार- सरकारी योजनाओं, अधिकारों आदि के बारे में
  • टैक्स का आकलन- इनकम टैक्स, अन्य सरकारी टैक्स
  • बिल का भुगतान- बिजली का बिल, जल का बिल, प्रॉपर्टी टैक्स आदि का ऑनलाइन भुगतान।

eDistrict HP- Important Services

जैसा कि हमने बताया, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस पोर्टल द्वारा कई सारे महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराए जा रहे है। यहाँ हमने कुछ eDistrict HP Important Services की सूची तथा उसके लिए आवेदन की लिंक दे दी है-

Service Link
Bonafide Himachali Certificate Click here
Income Certificate Click here
Character Certificate Click here
OBC Certificate Click here
Caste (SC/ST) Certificate Click here
Agriculturist Certificate Click here
Legal Heirs Certificate Click here
Un-Employment Certificate Click here
Land Holding Certificate Click here
Economically Weaker Section Certificate Click here
Beti Hai Anmol Yojna Click here
Mukhya Mantri Kanyadan Yojna Click here
Mother Teresa Asahaya Matri Sambal Yojna Click here
Widow Re-Marriage Click here
Copy of Pariwar Register Click here
BPL Certificate Click here
Search Water Bill (MC Shimla) Click here
MC Shimla Services Click here
E-Nagar Palika Services Click here
eDistrict HP Registration की प्रक्रिया

यदि आप देव भूमि हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी है तथा चाहते है कि इस पोर्टल द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं आपको भी मिले, तो सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। eDistrict HP Registration की प्रक्रिया काफी ही सरल है। आप नीचे दिए हुए चरणों को फॉलो करके काफी सरलता से घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है-

  • सबसे पहले तो आपको eDistrict HP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा
  • यहां आपको Citizen Login का एक विकल्प मिलेगा, इसपर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको New Registration का एक विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर registration का फॉर्म खुल कर आ जाएगा जहां पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी
  • इन जानकारियों को सही-सही भरे तथा captcha भर के submit के button पर click करदें
  • और आपका registration हो जाएगा।

eDistrict HP Login की प्रक्रिया

यदि आपने इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो अब आपको लॉगिन कर लेने की आवश्यकता है। इस पोर्टल पर आप काफी ही सरलता से login कर सकते है। नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें-
  • सबसे पहले तो आपको eDistrict HP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा
  • यहां आपको Citizen Login का एक विकल्प मिलेगा, इसपर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको अपना User id, password तथा captcha भर कर submit के बटन पर क्लिक कर देना है
  • और आप अपने account में login कर लोगे।

eDistrict HP Application की प्रक्रिया

इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाना काफी ही सरल है। अगर आप भी इन सेवाओं के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे लिखे हुए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले तो आपको eDistrict HP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा
  • होम पेज पर आपको कई सारे महत्वपूर्ण सेवाओं की सूची दिख जाएगी
  • आपकी जिस भी सेवा के लिए आवेदन करना है, उसपर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद उस सेवा का Description पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- Supporting Documents और How To Apply मिल जाएगी
  • अपने चयनित सेवा के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने account में login करना होगा, यदि आपके पास account नही है तो नया बना ले
  • अपने account से login कर लेने के बाद आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर आपके सेवा का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा
  • फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी तो सही-सही भरे तथा फिर submit के बटन पर क्लिक करें
  • Submit के बटन पर click करने के बाद आप payment page पर भेज दिए जाओगे जहाँ पर आपको अपनी सेवा के अनुसार Application तथा Processing fee देना है
  • इसके बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा जिसके बाद आप अपना राशिद डाऊनलोड कर लें।

आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

यदि आपने eDistrict HP के माध्यम से किसी सेवा के लिये आवेदन कर दिया है तो आप काफी ही सरलता से eDistrict HP Application Status देख सकते है। नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले तो आपको eDistrict HP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा
  • यहाँ पर आपको Track Application का एक विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आप Track Application के पेज पर आ जाओगे
  • यहां पर आपको 2 विकल्प दिखेंगें- Search by Application No. और Advance Search
  • दोनों में से किसी एक का चयन करें तथा मांगे गए जानकारी को सही-सही भरें और फिर Search के बटन पर क्लिक कर दें, आपके आवेदन की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Certificate Verification कैसे करें?

अपने सर्टिफिकेट के verification के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले तो आपको eDistrict HP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा
  • यहाँ पर आपको Verify Certificate का एक विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के पेज खुलकर आ जायेगा
  • यहाँ आपको service name का चयन करके Application / Certificate No को भरना है तथा फिर captcha कोड को डालके search के बटन पर क्लिक कर देना है
  • Certificate verification की जानकारी आपके सामने आ जायेगी।

साथियो, ये थी eDistrict HP के ऊपर के विस्तृत विवरण। यदि अभी भी आपके अंदर इस पोर्टल के संबंध में कोई भी शिकायत, संदेह या प्रश्न है तो आज ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर लें।

यदि ऐसे ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी पाना चाहते है तो नीचे कोने में दिख रहे घंटी के निशान को दबाकर हमें Subscribe करें।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Shahrul Ahmad is a writer and educator with over 10 years of experience. He is passionate about using writing to inform and inspire others. His work has been published in a variety of magazines and newspapers, and he has also authored several books on educational and employment topics. To Read More
Leave a comment

Leave a Reply